![]() |
इस बार मलसीसर में सरपंच कौन बनेगा |
28 सितंबर को होने वाले पंचायती राज चुनाव की तैयारियां जोरों पर है । निर्वाचन आयोग ने इस बार कोविड 19 की एडवाइजरी की पालना करवाने हेतु मलसीसर कस्बे में बूथों की संख्या 10 से बढ़ाकर 14 करदी है ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 1 में स्थित ---वार्ड नंबर 1 व 23 के मतदान केंद्र ।
शहीद गजराज सिंह स्कूल में वार्ड नंबर 17 , 19 , 20 के मतदान केंद्र ।
सत्यनारायण बदनगढिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्ड नंबर 10 , 11 , 13 , 8 , 14 के मतदान केंद्र ।
आदर्श बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्ड नंबर 22 , 18 , 21 के मतदान केंद्र ।
राजकीय एल एन टी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्ड नंबर 2 , 3 , 4 , 5 , 6 ,7 के मतदान केंद्र ।
डीवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्ड नंबर 9 , 12 , 15 , 16 के मतदान केंद्र ।
सभी स्कूलों में सम्बन्धित वार्डों की बूथ के दायां भाग ,बायां भाग व मध्य भाग की सूचना तख्तियां लगी होंगी । मतदाताओं को लाईन पर बनाये गये गोलों में रहना होगा । मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा ।
0 टिप्पणियां