How to download Fauji game in Hindi
हाय दोस्तों मैं आपका दोस्त हितेश
आज हम बात करने वाले हैं लेटेस्ट गेम FAUG के बारे और बात करेंगे कि उसे डाउनलोड कैसे करें जैसा की आप पता है कि भारत सरकार ने बहुत से चाइनीज एप्लीकेशन बैन कर दिए हैं उसमें कई पॉपुलर ऐप भी शामिल हैं और उनी पॉपुलर ऐप में एक पब्जी गेम था जिसको भारत सरकार ने वर्तमान समय में बैन कर दिया है और इसमें अच्छी बात यह रही की भारत सरकार के इस फैसले का हर भारतीय खुलकर समर्थन किया और भारत सरकार के इस फैसले का सम्मान हर नागरिक ने किया और वर्तमान समय में पब्जी गेम को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है
![]() |
Fauji game download kaise karen |
भारत सरकार ने पब्जी मोबाइल गेम को जब से बैन किया है उसके कुछ दिन बाद हमारे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भारत आत्मनिर्भर की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने भारत का गेम लांच किया जिसका नाम Fauji Game है और इस गेम का हाल ही में ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है जो भारतीयों ने बहुत पसंद किया है और यह गेम पब्जी गेम से काफी मिलता-जुलता गेम है जो भारतीयों को बहुत पसंद आया है और जबसे फौजी गेम का ट्रेलर आया है तब से सभी के मन में एक ही सवाल है कि इस गेम को कब से हम खेल सकते हैं ? और Fauji Game Download kaise kare?
![]() |
How to download Fauji game |
Fauji Game कब से हम खेलेंगे
फौजी गेम का लॉन्चिंग टाइम अक्टूबर मंथ बताया गया है इस गेम से संबंधित और भी कोई अपडेट आती है तो आपको हमारी इस साइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी तो आप हमारी साइट को बार-बार विजिट करते रहें
Fauji Game Download kaise kare
1 अपने फ़ोन अपर Google Playstore पर जाएँ
2 Search Box में जाकर Fau G को Type करें और सर्च बॉक्स में सर्च कर दे
3 अब Download बटन पर क्लिक कर गेम को डाउनलोड कर लें ।
4 अब FauG Install हो जाएगी और आप अपने मोबाइल पर खेल सकते हैं
0 टिप्पणियां